परिषद बनी तो होगा पाली का विकास

सीएम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। राज्य सरकार ने लोगों का जीवन यापन सरल बनाने के लिये अनेक योजनायें लागू की हैं। गरीबों को राशन, भूमि, आवास लेकर मुफ्त इलाज और दवाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। कन्याओं, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गो, नवजात शिशुओं के लिये पृथक-पृथक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उक्त आशय के उद्गार मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नगर मे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे, जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, पं. प्रकाश पालीवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, पार्षद पद के उम्मीदवार एवं स्थानीय जन उपस्थित थे।
कांग्रेस ने बंद की योजनायें
सीएम ने कहा एक तरफ भाजपा की सरकार हर स्तर पर जनता को राहत देने का काम कर रही है, वहीं जब राज्य मे कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विकास के सारे कार्य ठप्प करवा दिये थे। इतना ही नहीं संबल कार्ड जैसी योजना तक बंद कर दी गई। इस मौके पर उन्होने भाजपा का संकल्प जारी करते हुए कहा कि यदि नगर पालिका मे भाजपा की परिषद बनी तो पाली को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के अलावा, सगरा तालाब के सौंदर्यीकरण, ऑडोटोरियम, वार्डो मे सड़क, नाली आदि विभिन्न निर्माण कार्य कराये जायेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना
अपने उद्बोधन मे मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि पं. जवाहर लाल नेहरू ने पीएम बनने की चाह मे भारत को तोड़ कर पाकिस्तान और बांग्लादेश बनवा दिया। देश को जोडऩे का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।
मंच पर लिया पूर्व अध्यक्ष का नाम
भाषण के दौरान नगर के विकास की चर्चा करते हुए सीएम चौहान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की ओर मुखतिब हुए। जिस पर वहां बैठे प्रकाश पालीवाल खड़े हो गये। तब उन्हे बताया गया कि निवर्तमान अध्यक्ष ऊषा कोल हैं। हलांकि उस समय वे वहां मौजूद नहीं थीं। गौरतलब है कि पार्टी की टिकट न मिलने से ऊषा बागी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं।
ना मिला है पट्टा,ना मिला आवास
जनपद कार्यालय के समीप छोटे मैदान मे जनसभा के दौरान बसोर समाज के लोग ना मिला है पट्टा, ना मिला आवास का बैनर लेकर पहुंचे थे। जिसे देख कर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैनर उन्होने देख लिया है। बसोर समाज की मांग जल्द पूरी की जायेगी। उन्होने कहा कि पाली मे सरकारी जमीन नहीं है। सरकार एसईसीएल की बंद पड़ी खदानो के आसपास की भूूमि लेकर भूमिहीनो को देने की योजना बना रही है।
बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता
भाजपा ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लडऩे वाले 4 प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लडऩे वाले पूर्व पार्षद एवं जिला महामंत्री सुदामा विश्वकर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा कोल, पूर्व पार्षद तेजराम बर्मन तथा रेखा विश्वकर्मा को 6 वर्ष के लिये निकासित कर दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *