परियोजना में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक अमित पाटोदी के निर्देशानुसार गत दिवस केंद्रीय रोपणी चंदिया मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त परिक्षेत्र के वन कर्मचारी, स्थाई कर्मियों एवं सुरक्षा श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया है कि कार्यक्रम मे कर्मचारियों को विदोहन वर्ष 2024-25 मे विरलन कार्य हेतु सीमांकन एवं चिन्हांकन की जानकारी दी गई। कार्यशाला के प्रथम सत्र मे संभागीय प्रबंधक अमित पाटोदी, योगेश गुप्ता परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी चंदिया तथा अतुल वाजपेयी परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी हरवाह, गिलोथर द्वारा कूप सीमांकन, बेसलाइन के आधार पर खंड विभाजन, उपचार वर्ग वर्गीकरण, वृक्ष चिन्हांकन नियमो आदि के संबंध मे विस्तार से बताया गया। जबकि द्वितीय सत्र मे परियोजना परिक्षेत्र अंतर्गत चंदिया बीट के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को सीमांकन एवं चिन्हांकन के संबंध मे फील्ड प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के अंत मे संभागीय प्रबंधक ने वन्य प्राणी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए विद्युत लाइन, जल स्रोत, पैदल गश्ती, ग्राम वन समितियों की बैठक तथा वन्यप्राणियों द्वारा की जाने वाली पशुहानि के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।