परिजनो को सुपुर्द की गई बच्चियां

परिजनो को सुपुर्द की गई बच्चियां
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत गुम हुई बालिकाओं को पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक खोज कर उनके परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत 25 मई 2023 को 14 वर्ष 05 माह एवं 13 वर्ष 08 माह की दो बच्चियां मार्कशीट लेने की बात कह कर घर से निकली थीं। काफी समय तक खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर परिजनो द्वारा किशोरियों के अपहृत होने की सूचना थाने मे दर्ज कराई गई। जिस पर धारा 363 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा त्वरित कार्यवाही का निर्देश तथा मार्गदर्शन दिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों, स्कूल स्टाफ व सहेलियों से पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप दोनो गुमशुदा नाबालिग लड़कियों को दस्तयाब कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक त्रिवेणी मेसराम, सउनि वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक आशीष गवले, अभिलाष एवं प्राची सिंह का विशेष योगदान था।

सड़क हादसे मे वृद्धा की मौत
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात हुए सड़क हादसे मे एक महिला की मृत्यु हो गई। मृतका का नाम कलावती पति बालकरण काछी 65 निवासी महुरी बताया गया है। जो वृद्धावस्था पेंशन के कार्य से उमरिया गई थी। वापसी मे वृद्धा ऑटो क्रमांक एमपी 54 बी 0478 द्वाराअपने गांव के लिये रवाना हुई थी। बताया गया है कि ग्राम कौडिय़ा मे खेर माता मंदिर के पास अचानक आटो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस घटना मे कलावती काछी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया और मृतका का शव पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे आरोपी आटो चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *