परिवहन विभाग ने फिर पकडे 6 वाहन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे नियमो का उल्लंघन कर संचालित वाहनो के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा शुरू किया गया अभियान गुरूवार को भी जारी रहा। इस दौरान 6 वाहन जब्त किये गये। जिला परिवहन अधिकारी संतोष पॉल ने बताया कि पिकअप क्रमांक एमपी 54 जीए 1023 अवैध रूप से 30 सवारियों को बैठा कर जा रहा था। जांच करने पर वाहन का फिटनेस नहीं पाया गया। इसी तरह झाझरिया ग्रुप का पिकअप क्रमांक सीजी 10 एएम 9997 भी बिना फिटनेस दौड़ता मिला। दूसरे दिन की कार्यवाही मे जबलपुर से अमूल दूध का परिवहन करने वाली पिकअप क्रमांक एमपी 20 एलबी 0854, सेंट्रल एकेडमी का वाहन क्रमांक एमपी 54 आर 0592, आईपीएस स्कूल का बच्चों से भरा वाहन क्रमांक एमपी 54 जेडबी 2405 तथा सवारी ढो रहा तूफान क्रमांक एमपी 54 टी 1084 फिटनेस और परमिट न होने कारण जप्त किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्री पाल ने बताया कि जिले मे बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। अभिभावक अपने मासूम बच्चों को जिन स्कूली वैन या बसों के माध्यम से विद्यालय भेज रहे हैं, उनकी फिटनेस और परमिट की जानकारी लेना जरूरी है। यह उनका मौलिक अधिकार है। इतना ही नहीं वे विद्यालय प्रबंधन से ड्राइवर के लाइसेंस तथा उनके कैरक्टर सॢटफिकेट की जानकारी भी लें। ताकि भविष्य मे कोई अनहोनी घटित ना हो सके।