पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किये कचरा वाहन
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद
शहडोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्ञान सिंह द्वारा गत दिवस जिले की नगर परिषद नौरोजाबाद के कचरा वाहनो को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने बताया कि शहर के समस्त वार्डो से घर-घर कचरा संग्रहण कार्य हेतु 6 नये कचरा वाहन उपलब्ध कराये गये हैं, जिनका शुभारंभ आज पूर्व सांसद महोदय द्वारा किया गया है। उन्होने कहा कि कचरा वाहनो की संख्या बढऩे से स्वच्छता के कार्यको प्रभावी तथा सुचारू तरीके से किया जा सकेगा। कार्यक्रम मे पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह, सीएमओ ज्योति सिंह, वरिष्ठ नेता बाबूलाल गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, अशोक तिवारी, स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, प्रदीप सरवरी, हेमलता सहित विभिन्न नागरिक एवं नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।