पूर्व विधायक ने शॉट लगाकर किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

पूर्व विधायक ने शॉट लगाकर किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

एनपीआरएस इलेवन ने जीता रॉयल टाईगर ट्राफी का पहला मैच

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया

 

बांधवगढ़ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित रॉयल टाईगर ट्राफी का शुभारंभ मंगलवार को नगर के खेल स्टेडियम मे मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने शॉट लगा कर किया। इसके पूर्व श्री सिंह ने उद्घाटन मैच खेल रहीं दोनो टीमो के कप्तानो तथा खिलाडिय़ों से मैदान पर परिचय प्राप्त कर उन्हे बेहतर खेल के लिये शुभकामनायें प्रेषित कीं। इसके उपरांत क्लब ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया गया। शुभारंभ सामरोह मे रॉयल टाईगर ट्राफी प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष पं. हीरेश मिश्रा, दैनिक बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा, अमर सिंह (छोटू दादा), प्रतिष्ठित व्यवसायी देवानंद सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, दैनिक उमरिया खबर के संपादक मेंहदी हसन, रघुनाथ सोनी, उदयप्रताप सिंह, निरंजन सिंह, संतोष सिंह, एरास खान, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सोनी, सतवंत सिंह, मो. आजाद, पार्षद संजय पाण्डेय, अशोक गौंटिया, नासिर अंसारी, अवधेश राय, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, ताजेन्द्र सिंह, अयाज खान, संदीप यादव, अभिषेक अग्रवाल समेत बड़ी संख्या मे पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी तथा खेलप्रेमी नागरिक उपस्थित थे।

आतिशी बल्लेबाजी से झूमे दर्शक
टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच मे दर्शकों को आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली। पहला मैच एनपीआरएस क्लब तथा जड़ेजा इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमे एनपीआरएस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के बल्लेबाजों ने धुआधार बैटिंग करते हुए मात्र 15 ओवर मे 177 रन ठोंक डाले। जिसमे टीम के बल्लेबाज विक्की ने शानदार 53 रनो का योगदान दिया। जवाब मे 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जड़ेजा इलेवन विरोधी टीम की शानदार गेंदबाजी तथा क्षेत्ररक्षण के आगे बेबस नजर आई।  उसके सारे खिलाड़ी महज 120 के टोटल पर ढेर हो गये। इस तरह से एनपीआरएस ने यह मुकाबला 57 रन से जीत लिया। विस्फोटक बल्लेबाज विक्की को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच मे अंपायर की भूमिका निपेन्द्र सिंह व दीपक सिंह ने निभाई। स्कोरर साजिद रहे। जबकि आंखों देखा हाल सुनाने का कार्य युवा कमेंट्रेटर संतोष विश्वकर्मा तथा लोकेश खंडेलवाल ने पूरा किया।

प्रतिभाओं को मिलता प्लेटफार्म
टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष पं. हीरेश मिश्रा ने बताया कि रेड बॉल फार्मेट मे होने वाली इस प्रतियोगिता मे जिले के शहरी तथा ग्रामीणअंचलों की टीमो को प्राथमिकता दी गई है। उन्होने कहा कि उमरिया जिला खेलों के लिये देश और दुनिया मे जाना जाता है। गावों, कस्बों और छोटे शहरों मे एक से एक प्रतिभायें हैं, परंतु उन्हे उपयुक्त प्लेटफार्म नहीं मिलता, जिसके जरिये वे प्रदेश और राष्ट्रीय पटल पर अपना हुनर दिखा सकें। रायल टाईगर ट्राफी प्रतियोगिता का मकसद ऐसे ही वंचित मेधावी, युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देना है।

आज के मैच
आज बुधवार 28 फरवरी का पहला मैच प्रात: 10.30 बजे से बदरेहल तथा ददरी एवं दूसरा मैच अपरान्ह 2 बजे एचवाईसीसी और केसरी इलेवन के मध्य खेला जायेगा। कमेटी के अध्यक्ष श्री मिश्रा ने जिले के समाज सेवियों, व्यापारियों और खेलप्रेमी गणमान्य नागरिकों से खेल स्टेडियम मे उपस्थित रह कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *