नागरिक सुविधाओं मे हो रहा विस्तार
पूर्व मंत्री एवं विधायक सुश्री मीना सिंह ने भोलगढ़ और चितरांव मे किया सामुदायिक केन्द्रों का शिलान्यास
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। शासन की पूर्व मंत्री एवं मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस जनपद क्षेत्र अंतर्गत दो विशाल सामुदायिक भवनों की आधारशिला रखी। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, सडक़, पेयजल, बिजली आदि के सांथ ही बढ़ती आबादी के अनुसार मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को ध्यान मे रख कर योजनायें बना रही है। आज प्रत्येक गांव मे लोग अपने बच्चों के विवाह तथा अन्य आयोजन धूमधाम से कर रहे हैं। इनके लिये भी संसाधन जुटाये जा रहे हैं। जगह-जगह सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण इसी सोच का हिस्सा है, ताकि सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रम सुविधाजनक एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकें।
चितरांव मे हुआ कार्यक्रम
ग्राम पंचायत चितरांव के मझटोला गांव मे 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं स्थानीय सरपंच दिलीप केवट की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजीलाल चौधरी, छोटे सिंह, रमाकांत चतुर्वेदी, दिनेश गुप्ता, रामप्रसाद विश्वकर्मा, मोहन कुशवाहा, रामसुंदर केवट, श्यामलाल केवट, बबलू जायसवाल, मनोज कोल, रामनरेश यादव, ईश्वरदीन केवट, तारा केवट, जनपद केवट, रामचरित गुप्ता, कोमल केवट, रामचरित केवट, पप्पू केवट, मुन्ना केवट, सुरेश चौधरी, सरपंच पडख़ुरी सोमचंद रजक, सरपंच डोगरी टोला आशाराम चौधरी, सरपंच नदावन देवीदीन साहू, सरपंच गुरवाही केपी सिंह, पतौर सरपंच रामपाल सिंह, बरबसपुर सरपंच शौखीलाल यादव, सरपंच झलवार सुश्री सरला सिंह, धनवाही सरपंच कन्छेदी कोल, पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, ग्रामीण यात्रिकीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित बडी संख्या मे महिलायें तथा नागरिक उपस्थित थे।
भोलगढ मे शिलान्यास संपन्न
जबकि ग्राम पंचायत भोलगढ़ मे सामुदायिक भवन शिलान्यास समारोह विधायक सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य, सरपंच जागेश्वर सिंह की अध्यक्षता, जनपद अध्यक्ष मानपुर श्रीमती ममता सिंह के विशिष्ट आतिथ्य मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मौजीलाल चौधरी, छोटे सिंह, रमाकांत चतुर्वेदी, दिनेश गुप्ता, रामप्रसाद विश्वकर्मा, मोहन कुशवाहा, रामसुंदर केवट, श्यामलाल केवट, बबलू जायसवाल, मनोज कोल, रामनरेश यादव, ईश्वरदीन केवट, तारा केवट, जनपद केवट, रामचरित गुप्ता, कोमल केवट, रामचरित केवट, पप्पू केवट, मुन्ना केवट, सुरेश चौधरी, सरपंच पडख़ुरी सोमचंद रजक, सरपंच डोगरी टोला आशाराम चौधरी, सरपंच नदावन देवीदीन साहू, सरपंच गुरवाही केपी सिंह, पतौर सरपंच रामपाल सिंह, बरबसपुर सरपंच शौखीलाल यादव, सरपंच झलवार सुश्री सरला सिंह, धनवाही सरपंच कन्छेदी कोल, पंचायत के सचिव रोजगार सहायक, ग्रामीण यात्रिकीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित बडी संख्या मे महिलायें तथा नागरिक उपस्थित थे।