पूर्णाहूति व भंडारे के सांथ हुआ शिव महापुराण कथा का समापन
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवार के समीप शिखर पर स्थित सिद्ध महाराज परिसर मे चल रही शिव महापुराण कथा समापन के दूसरे दिन मकर संक्रांति पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कथा वाचक श्री प्रदीप कृष्ण महाराज जी एवं अन्य पंडितों द्वारा पूर्णाहुति कराई गई। कार्यक्रम मे कन्या व ब्राम्हण भोज के उपरांत विशाल भंडारा शुरू हुआ। जिसमे बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि सिद्ध महाराज परिसर मे शिव महापुराण कथा आयोजन का यह 2&वां सोपान था। सात दिन तक चले इस आयोजन मे हजारों की संख्या मे क्षेत्र के श्रद्धालु तथा गणमान्य नागरिकों ने पहुंच कर भगवत कथा अमृत का रसपान किया।