पार्क प्रबंधन से चर्चा के बाद विधायक सुश्री मीना सिंह का धरना खत्म
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे स्थानीय लोगों को रोजगार देने तथा अन्य समस्याओं को लेकर चल रहा प्रदर्शन प्रबंधन और क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह के बीच सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया है। बताया जाता है कि विभाग द्वारा एक मांह के अंदर सभी मागों को पूरा करने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि नेशनल पार्क मे पर्यटन के लिये स्थानीय लोगों की जिप्सियों का पंजीयन, वन्य जीवों के हमले मे घायलों और जन हानि के मामलो के त्वरित निराकरण, पीडितों का उपचार और उचित मुआवजा देने सहित कई मांगों को लेकर पूर्व मंत्री एवं विधायक सुश्री मीना सिंह विगत एक अक्टूबर से ताला स्थित पार्क कार्यालय के समीप धरने पर बैठी हुई थी। गुरूवार की शाम बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक पीके वर्मा, एसडीएम कमलेश नीरज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधायक से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक सभी मामलों का एक मांह मे निराकरण करने के आश्वासन के उपरांत विधायक ने धरना समाप्त करने का निर्णय ले लिया।