पायोनियर सीड ने फसल कटाई दिवस पर किसानों को किया जागरूक
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। देश की प्रमुख बीज निर्माता कम्पनी पायोनियर सीड द्वारा रविवार को जनपद क्षेत्र के ग्राम कछौंहा मे फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे कम्पनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि नितीश ओझा ने 25 वर्गमीटर क्षेत्र मे बोई गई 27पी37 व अन्य हाइब्रिड धान के फसल की कटाई करवाई। सांथ ही उसकी मिजाई के बाद वजन करके किसानों को उपज मे अंतर दिखाया। इस दौरान फसल का वजन 18 किलो 400 ग्राम प्राप्त हुआ। इसका औसत 23 क्विंटल प्रति एकड़ रहा। कार्यक्रम मे किसान रामनरेश पटेल को इस उत्पादन के लिए शाल व मेडल से सम्मानित किया गया। कटाई दिवस पर कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा किसानों को सही बीज का चुनाव, विभिन्न कीट रोगों से फसलों के बचाव, अधिकाधिक उत्पादन सहित कई उपयोगी जानकारियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत कछौंहा के मनोज गौतम, रामप्रकाश पटेल, रामसंत पटेल, दीना पटेल, लक्ष्मीकांत पटेल, त्रिभुवन प्रसाद गौतम आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे।