पब जी गेम की लत से शहडोल पहुंची पश्चिम बंगाल की नाबालिग लड़की
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। एमपी के शहडोल पुलिस की एक बार फिर जमकर तारीफ हो रही है। तारीफ एमपी मे ही नही बल्कि पश्चिम बंगाल में भी हो रही है। दरअसल पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक नाबालिग लड़की की पब्जी गेम खेलने के दौरान शहडोल के एक युवक संपर्क हुआ और युवक नाबालिग को शहडोल ले आया, जिसे सोहागपुर पुलिस ने उस बिछड़ी नाबालिग लड़की को उनके परिजनों से मिला कर एक मिशाल पेश की है। सोहागपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर ओर जमकर तारीफ हो रही है। तो वहीं बिछड़ी बच्ची को पाने के दौरान परिजनो एमपी के शहडोल पुलिस को शुक्रिया किया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के देवीपुर २४ बरना की रहने वाली एक नाबालिग लड़की पब्जी गेम खेलने के दौरान शहडोल के शिवा नामक युवक के संपर्क हुआ और लड़की शिवा के साथ शहडोल चली आई। लड़की के लापता होने से परेशान परिजन मामले की शिकायत अपने नजदीकी थाने मे की। जिसकी तलाश में यहां-वहां ढूढते रहे तभी सोहागपुर पुलिस को इस बात की सूचना लगी तो सोहागपुर पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। सोहागपुर पुलिस ने उस बिछड़ी नाबालिग लड़की को उनके परिजनों से मिला कर एक मिशाल पेश की है। सोहागपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर ओर जमकर तारीफ हो रही है। टीआई अनिल अपटेल, सहायक उप नोरिक्षक रजनीश तिवारी, प्रधान आरक्षक सैफ खान, मनोज शुक्ला, राम निवास पांडेय, आरक्षक पवन सिह परिहार की मदद से कोसो दूर आई मां की बिछड़ी मां से मिल सकी । वही इस पूरे मामले में सोहागपुर थाना प्राभारी अनिल पटेल का कहना है कि नाबालिग पब्जी गेम खेलने के दौरान शहडोल के युवक के संपर्क में आकर शहडोल आ गई थी, जिसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पब जी गेम की लत से शहडोल पहुंची पश्चिम बंगाल की नाबालिग लड़की
Advertisements
Advertisements