पानी की बात पर चाची की हत्या
जिले के पठारी ग्राम मे हुई वारदात, आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस
बांंधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठारी मे शुक्रवार को पानी की बात पर उपजे विवाद मे एक महिला की जान चली गई। मृतक महिला का नाम कलवतिया बाई बताया गया है। जानकारी के मुताबिक पानी भरने को लेकर महिला और उसके भतीजे लल्लू कोल के बीच कहासुनी शुरू हुई। थोड़ी ही देर मे दोनो के बीच गाली-गलौज होने लगा, इसी बीच लल्लू ने हांथ मे रखी कुल्हाड़ी अपनी चाची को दे मारी। कुल्हाड़ी लगते ही कलवतिया के गले से खून का फव्वारा निकल पड़ा और वह जमीन पर धराशायी हो गई। घटना के बाद आनन-फानन मे घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया, परंतु तब तक उसके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे। वारदात के उपरांत आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने आ कर हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनो को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी श्रीमती अरूणा द्विवेदी ने बताया कि इस मामले मे लल्लू के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।