पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर सेक्टर पर्यवेक्षक निलंबित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर मप्र सेवा नियत 1966 के नियम 9 के तहत प्रियंका पाण्डेय सेक्टर पर्यवेक्षक उमरिया महिला एवं बाल विकास परियोजना उमरिया क्रमांक 1 को निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि मे उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। विदित हो कि शासन के निर्देशानुसार 6 माह से 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चो को गेहंू, भुना चना, दाल, शक्कर, लड्डू चूरा , गुड तेल प्रति हितग्राही 200 ग्राम प्रति दिवस जाना था। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निरीक्षण के दौरान सांझा चूल्हा कार्यक्रम अंतर्गत रेडी टू ईट के तहत पात्र हितग्राहियों को पोषण आहार मे मुरमुरा वितरित किया जा रहा था, जो कि शासन द्वारा प्रदाय मीनू मे नही आता है। जिस पर उन्हें मप्र सेवा नियत 1966 के नियम 9 के तहत आशा सिंह प्रभारी पर्यवेक्षक सेक्टर करकेली परियोजना उमरिया क्रमांक दो को निलंबित कर दिया है।
जिले मे 12054 किसानों से 582084 क्विटल धान की खरीदी
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि जिले मे 15 नवंबर से धान की खरीदी 43 केंन्द्रो के माध्यम से की जा रही है जो आगामी 16 जनवरी 2021 तक की जाएगी। उन्होने बताया कि जिले मे अब तक 12054 किसानो के माध्यम से 582084 विक्टल धान की खरीदी की जा चुकी है।