पथ विक्रेताओं को हितलाभ का वितरण
सामुदायिक भवन मे हुआ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आथित्य मे भोपाल के लाल परेड मैदान मे आयोजित पथ विक्रेता महा सम्मेलन तथा 60 हजार पथ विक्रेताओं को 95 करोड़ रूपये के ऋ ण वितरण कार्यक्रम का जिले के सामुदायिक भवन उमारिया सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना काल मे बंद हुए व्यवसाय को प्रारंभ करने मे पीएम स्व निधि योजना मील का पत्थर साबित हुई है। योजना के तहत 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का ऋ ण दिया जाता है, ताकि पथ विक्रेता अपना रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 8456 हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिले के 50 हितग्राहियों को10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार रुपये का कर्ज वितरित किया गया। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि परिवार के बेहतर संचालन मे योजना सहायक सिद्ध हो रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग पीएम स्व निधि की तरह अन्य योजनाओं का लाभ भी उठायें। कार्यक्रम को नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, शंभू लाल खट्टर, शाहिद मंसूरी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, एलडीएम तरुण सिंह, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डीपीएम चंद्र भान सिंह, संजय तिवारी, कामना त्रिपाठी, माधुरी शुक्ला, श्रवण पटेल, अवधेश राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।