पत्नी से बातचीत होने पर विवाद, पति की हत्या

बांधवभूमि,सोनू खान
शहडोल। जिले के बुढार थाना अंतर्गत ग्राम जरवाही के बटली टोला में रहने वाले गणेश नामक युवक की बीती रात निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि बटली टोला में रहने वाले गणेश सिंह गोंड़ का विवाद गांव के ही पप्पू नामक युवक से हुआ था, आरोपी ने युवक को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया युवक तड़प रहा था तो उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान गणेश ने दम तोड़ दिया है। बीती रात पप्पू के द्वारा उसके ऊपर हमला किया गया और उसके सर पर गंभीर चोटें थी ,आरोपी पीड़ित को वहीं छोड़कर भाग गया मौके पर काफी देर तक वह तड़पता रहा देर रात उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल लाया गया और इसकी सूचना बुढार पुलिस को दी गई। बुढार पुलिस ने तत्काल इस मामले में आरोपी पप्पू के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध कायम कर लिया था। आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज शहडोल में से कुछ घंटे पहले गणेश ने दम तोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि अब मामला 307 की जगह 302 में बढ़ा दिया जाएगा। एवम अन्य धाराएं भी लगेगी इधर पुलिस आरोपी की तलाश में निकल पड़ी है। यह भी बताया गया कि आरोपी पप्पू का गणेश सिंह की पत्नी के साथ दोस्ताना व्यवहार था इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था । यह खबर गांव के अन्य लोगों की भी थी कई बार समझाया इसके बाद भी जब गणेश सिंह की पत्नी के बीच दोस्ती खत्म नहीं हुई तो यह मामला आगे बढ़ता गया, बीती रात हुआ विवाद इसी कारण हुआ था और इस मामले में अकेला पप्पू ही नहीं बल्कि मृतक की पत्नी भी सहभागी रही है। यह सब जानकारी सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।फिलहाल पीड़ित के परिजन मेडिकल कॉलेज में उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए जुटे हुए हैं वहीं गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों ही पक्षों के लोग इस बात को लेकर काफी तनावग्रस्त है वहीं आरोपी पप्पू की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है।

शादी के 15 दिन बाद 22 वर्षीय युवक की हुई हत्या

शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र  में 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई, जिसका शव कटकोना बांध के किनारे मिला है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया  कि कटकोना में तीन दिन पहले लापता हुए युवक का शव बांध के किनारे मिला है। मृतक रेखम लाल बैगा 22 वर्ष तीन दिन से घर से लापता था। जिसका शव कटकोना बांध के किनारे संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के सर पर गंभीर चोट के निशान हैं। अज्ञात बदमाश ने उसके सर में किसी वजनी चीज से हमला किया होगा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है, शव देख कर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बुढ़ार पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव पंचनामा तैयार कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर   जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार मृतक रेखम लाल बैगा की शादी 2 मई 2023 को हुई थी। 15 मई को घर से बिना बताए वह निकल गया। जिसके देर रात तक घर वापस नहीं आने से परिजनों ने आसपास व रिस्तेदारों में पतासाजी की लेकिन कोई पता नहीं लगा। वहीं  दोपहर सूचना मिली कि उसका शव कटकोना बांध के पास पड़ा हुआ है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *