पत्नी ने कर दी पति की हत्या
मानपुर थाना क्षेत्र मे हुई सनसनीखेज घटना, मौके पर पहुंची पुलिस
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंडका मे शनिवार की शाम एक महिला द्वारा अपने ही पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शाम करीब 7 बजे रामस्वरित बैगा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक मृतक और उसकी पत्नि के बीच घर मे किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई। इसी दौरान पत्नि मे टंगिया उठा कर पति पर जानलेवा वार कर दिया। इस हमले से रामस्वरित बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा थाना प्रभारी मानपुर के नेतृत्व मे गठित टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया जा रहा है। मामले की विवेचना जारी है।