शहडोल । जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक वृद्ध अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी पर झूल गया। आत्म हत्या करने से पहले वृद्ध ने घर के आंगन के फर्श पर चूने से पत्नी के चरित्र संदेह के चलते हत्या का करना लिखा है। साथ ही कुछ लोगो के नाम भी लिखे है। मौके पर पहुची धनपुरी पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस प्रथमदृष्टया पत्नी पर चरित्र संदेह के चलते हत्या कर आत्म हत्या का मामला मान रही है।
धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 3 आजाद दफाई में रहने वाले 65 वर्षीय गुलाजर अहमद अपनी 58 वर्षीय बीमार पत्नी की पहले धारदार हथियार से हत्या कर दिया, जिसके बाद घर के आंगन के चूने से पत्नी पर चरित्र संदेह करते हुए कुछ लोगो के नाम लिखे , और जिसके बाद खुद घर पर फाँसी के फंदे में झूल गया , इस बात पता उस वक्त लगा जब मृतक की बेटी पिता को फोन लगाया रही थी ,लेकिन फोन नही उठाने पर शंका हुई ,जब घर आकर देखे तो अंदर से दरवाजा बंद था। जिसकी सूचना पुलिस को दी मौकेपर पहुची धनपुरी पुलिस ने दरवाजा खोलकर जो नजारा देखा उसे देख सभी के रौंगटे खड़े हो गई, बाद कमरे एक तरफ महिला खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी , तो वही दूसरी तरफ वृद्ध का फांसी में झूलता शव मिला।
Advertisements
Advertisements