पत्नि की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिम्माडोंगरी मे महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने घटना के 24 घंटे मे गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार
विगत दिवस चन्द्रभान बैगा ने खाना बनाने की बात पर अपनी पत्नी विद्या बाई बैगा को खटिया से जमीन पर पटक कर जम कर पीट दिया। जिसके बाद महिला को गंभीर हालत मे मेडिकल कोलज शहडोल मे भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे चंद्रभान ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन, एएसपी प्रतिपाल सिंह व एसडीओपी पाली के निर्देशन मे हुई कार्यवाही मे थाना पाली व चौकी घुनघुटी के निरीक्षक मदनलाल मरावी, उनि सरिता ठाकुर, सउनि शैलेन्द्र चतुर्वेदी, शिवपाल सिंह तोमर, प्रआर विकास, शीतल, गंगाराम, आरक्षक रामप्रसाद तथा शेख यासिर की सराहनीय भूमिका थी।