पत्नि की हत्या कर फांसी पर झूला पति?
कोयलारी मे मिले दोनो शव, घटना की जांच मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोयलारी मे संदिग्ध परिस्थितियों मे पति-पत्निी की मौत हो गई। मृतकों के नाम रूपलाल पिता चमरू बैगा तथा कौशिल्या पति रूपलाल है। बताया गया है कि कौशिल्या बैगा करीब 10 दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी। जिसे उसका पति गत दिवस लेकर आया था। रविवार की सुबह रूपलाल का शव गांव के बंधा टोला स्थित घर के बाहर फंदे पर लटकता मिला जबकि महिला अंतिम अवस्था मे अंदर पाई गई, कुछ ही देर मे उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सांथ ही उन्होने थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी को घटना की तत्परतापूर्वक जांच एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। पोस्टमार्टम के उपरांत दोनो शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। पुलिस ने मर्ग कायम करने के उपरांत घटना की जांच शुरू कर दी है।
चरित्र की शंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही कौशिल्या बैगा किसी लड़के के सांथ चली गई थी, लौटने पर चरित्र को लेकर रूपलाल का उसके सांथ विवाद हुआ। इसी दौरान पत्नि की हत्या कर उसने भी फांसी लगा ली। वहीं पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। मृतक रूपलाल का एक पुत्र तथा दो पुत्रियां हें। हादसे के समय बड़ी बेटी अपने ननिहाल ग्राम कोहका मे थी। जबकि एक बेटी और बेटा गांव मे ही अपने दादा चमरू बैगा के घर मे थे। यही कारण है कि घटना के खुलासे मे दिक्कत आ रही है।