पाली थाना क्षेत्र की घटना, जिले मे विभिन्न हादसों मे 5 की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया मे विगत दिवस एक पति ने अपनी पत्नी संग फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया गया है नीलेश पिता रोहणी यादव 33 निवासी सलैया की पत्नि दीपमाला की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी। विगत दिनो वह बिना बताये चली गई थी, जिसे डिंडौरी से दस्तयाब किया गया था। कहा जाता है कि घटना के पूर्व दोनो के बीच विवाद भी हुआ था। जिसके गांव के बगीचे मे दोनो के शव पेड़ पर लटकते पाये गये। इसके अलावा कल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे विभिन्न दुर्घटनाओं मे 3 और लोगों की मौत हो गई।
बताया गया है कि मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम कुठुलिया मे छोटू पिता फोरन सिंह गोड 18 की बंधा मे डूब जाने से मृत्यु हो गई। वहीं चंदिया थाना के चंदिया मे धर्मेन्द्र पिता मेवा सिंह राजपूत 36 की आग से जल जाने से उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा पाली थाना के सुंदरी गांव मे सड़क हादसे मे घायल जीवनलाल पिता शिवमंगल कोल 61 की मौत हो गई। सभी मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।