पति ने पैसे लेकर बेंच दी पत्नी
नौ महीने बाद पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
बांधवभूमि न्यूज, उमरिया
जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा पैसे लेकर अपनी पत्नी को गैर मर्द के हांथ बेंचने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस मामले मे वारदात के करीब 9 महीने बाद अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक गत 6 फरवरी 2021 को जबलपुर निवासी पीडि़ता को उसी के पति ने बांधवगढ़ ला कर लक्ष्य केशवानी नामक व्यक्ति को बेंच दिया। जिसने महिला को ताला स्थित वाईल्ड टाईगर रिसोर्ट मे जबरन दो दिनो तक अपने सांथ रखा। इस दौरान उसका लगातार दैहिक शोषण होता रहा। महिला ने पुलिस को बताया कि इसकी एवज मे उसके पति ने बाकायदा पैसा लिया था। इतना ही नहीं पति उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहा। जिसकी वजह से उसने अभी तक रिपोर्ट नहीं की। जब महिला से नहीं रहा गया तो आखिरकार उसने मानपुर आ कर घटना की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्य केशवानी तथा एक अन्य के विरूद्ध धारा 376, 376 (2) एन, 376 (डी), 120बी, 342, 506 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
महिला से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरा मे एक महिला का बुरी नियत से पीछा करने व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राजू गडारी निवासी ग्राम देवरा द्वारा खेत जा रही महिला का पीछा कर उसके सांथ छेड़छाड़ की गई। महिला ने शोर शराबा करने पर आरोपी वहां से भाग निकला। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजू गडारी के खिलाफ धारा 354घ के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू की है।