करंट से वृद्ध दम्पति की मौत, ग्राम गोवर्दे मे हुई लौमहर्षक घटना
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोवर्दे मे बिजली की करंट से पति-पत्नि की मौत से इलाके मे सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि रामसुमन गुप्ता पिता गजाधर गुप्ता 60 का परिवार गांव के बस स्टेण्ड व उससे लगी नहर के पास रहता है। घटना के दिन उनके बेटे व बेटियां घर पर नहीं थीं। सुबह करीब 7 बजे अचानक रामसुमन बाहर से गुजर रही बिजली की तार के संपर्क मे आकर तड़पने लगे। यह देख कर पत्नी मीरा गुप्ता 55 शोर मचाते हुए उन्हे बचाने का प्रयास करने लगी, इसी दौरान वह भी करंट की चपेट मे आ गई। थोड़ी ही देर मे महिला की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने बिजली की तार से दोनो को पृथक किया, परंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया। पीएम तथा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शव परिजनो को सौंप दिये गये है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
पति को बचाने की कोशिश मे पत्नि ने भी दी जान
Advertisements
Advertisements