रविवार को कटनी रोड़ पर हुई थी हादसे का शिकार
उमरिया। रविवार को कटनी रोड़ पर भीषण सड़क हादसे मे पति के जान गवाने के बाद पत्नि की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला का नाम कल्ली बाई पति बुद्वुलाल यादव निवासी सिंघानपुरी जिला कटनी बताया गया है। उलेखनीय है कि कल्ली बाई अपने पति बुद्व़लाल यादव के साथ अपने समधी को देखने छोट पाली आ रही थी। जैसे ही वह एनएच 43 रोड़ पाली के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही सफारी वाहन क्रमांक एमपी 53 सीए 589 के चालन ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये उसे ठोकर मार दी। इस हादसे मे पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नि कल्ली बाई बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां महिला की गंभीर हालत देखते हुये कटनी अस्पताल रिफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज मामले की विवेचना शुरू की है।
पति के बाद पत्नि की भी मौत
Advertisements
Advertisements