पत्नि का रील बनाना नागवार गुजरा तो पति ने दे दिया तलाक

पत्नि का रील बनाना नागवार गुजरा तो पति ने दे दिया तलाक

भोपाल मे सोशल मीडिया का साईड इफेक्ट, परिवारों मे बढ़ रहा तनाव

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

भोपाल। राजधानी के कुटुंब न्यायालय ने 28 नवंबर को एक पति-पत्नी को आपसी रजामंदी से तलाक की अनुमति दे दी। उनकी शादी 12 साल पहले हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन तलाक की वजह जानकार आप हैरान हो जाएंगें। इसका कारण सोशल मीडिया रील्स है। पति को पत्नी का सोशल मीडिया पर रील्स बनाना पसंद नहीं था, लेकिन पत्नी इससे होने वाली कमाई को छोडऩा नहीं चाहती थी। इस वजह से दोनों के बीच मे हमेशा तनाव बना रहता था। इस तरह एक पति ने शिकायत की उसकी पत्नी रील में नया दिखने के लिए रोजाना कपड़े खरीदती है, जिससे घर का खर्च बढ़ गया है, वहीं एक और पति की शिकायत है कि रील के जुनून में पत्नी बच्चे की देखभाल नहीं कर रही है। मुझे भी रील बनाने के लिए तैयार होने के लिए कहती है।

60 फीसदी केसों मे एक ही कारण
इसतह के कई मामले हैं जिसमें सोशल मीडिया, रील्स, लाइक और फॉलोअर्स की चाहत मे पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहे हैं। जो मनमुटाव के साथ-साथ तलाक की वजह भी बन रहे हैं। जानकारों के मुताबिक साल 2024 मे मप्र के पांच बड़े शहरों के फैमिली कोर्ट मे पति-पत्नी के बीच विवाद के 16 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इनमे से 60 फीसदी यानी 9 हजार केस मे विवाद की वजह सोशल मीडिया रहा है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *