पुणे और भोपाल से खोज कर लाई गई लापता बच्चियां
बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह तथा एसडीओपी उमरिया व पाली के निर्देशानुसार जिले के गुमशुदा नाबालिग बालक, बालिकाओं को सकुशल खोजने के लिये जारी अभियान के तहत गत दिवस थाना चंदिया एवं इंदवार पुलिस द्वारा दो बच्चियों को खोज कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया है। जानकारी के मुताबिक इन बालिकाओं को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विवेचना अधिकारी की तत्परता से पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2022 मे इंदवार से गुम हुई बालिका को पुणे महाराष्ट्र तथा साल 2024 मे थाना चंदिया क्षेत्र से लापता बच्ची को भोपाल से दस्तयाब कर सकुशल परिजनो से मिलाया गया। उक्त कार्यवाहियों मे थाना चंदिया के टीआई भानू प्रताप सिंह भवेदी, उनि शिवनंदन सिंह पुशाम, आरक्षक राघवेन्द्र, महिला आरक्षक मोनिका द्विवेदी एवं थाना इंदवार के सउनि बाल्मीक, आरक्षक उपेन्द्र, जीवनी तथा सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका थी।