पड़ोसी ही निकला मासूम का कातिल
पुलिस ने किया मझौली हत्याकाण्ड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस ने जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझौली मे विगत दिनो हुई मासूम बच्चे की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी डीसी सागर ने सोमवार को स्थानीय कंट्रोल रूम मे इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 2 जनवरी को एक बालक का शव ग्राम मझौली के जर्जर सामुदायिक भवन मे पाया गया था। जिसकी शिनाख्त प्रकाश सिंह पिता पंकज सिंह गोड़ 5 के रूप मे की गई। बच्चे के पेट एवं सिर पर गहरे जख्म थे, लिहाजा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उसी दिशा मे जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद एडीजीपी डीसी सागर भी मौके पर पहुंचे थे तथा परिजनों को सांत्वना देते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। इतना ही नहीं उन्होने इस मामले का सुराग देने वाले को 30 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी।
दादी पर थी जादू-टोने की शंका
विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक के पड़ोस मे रहने वाले दलबीर पिता बाला सिंह गोंड से जब पूंछताछ की गई तो यह मामला खुलता चला गया। बताया गया है कि दलबीर पिता बाला सिंह गोंड के दो पुत्रों की मृत्यु हो चुकी थी। हाल मे उसके पिता का भी निधन हुआ था। उसे शंका थी कि प्रकाश की दादी जादू-टोना कर उसके परिजनों को मार रही है। जिस वजह वह मृतक परिवार से खुन्नस रखने लगा। घटना दिनांक को जब बालक दलबीर के खेत से निकला, तो वह बिफर गया। इसी दौरान उसने पहले बच्चे से मारपीट की, फिर साड़ी के कपड़े उसका गला घोंट दिया। मौत के बाद आरोपी ने पहले शव को तालाब की झाडियों मे छिपाया, बाद मे देर रात उसे सामुदायिक भवन मे लाकर फेंक दिया।
प्रभारी को किया निलंबित
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने इस मामले मे लापरवाही बरतने के कारण थाना प्रभारी इंदवार श्री पटले को निलंबित कर दिया है। मासूम की हत्या के आरोप मे गिरफ्तार दलबीर सिंह को न्यायालय मे पेश कर एक दिन की रिमांड ली गई है। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, थाना प्रभारी इंदवार मुकेश मसकोले, थाना कोतवाली के टीआई राजेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।