जिले मे जारी रफ्तार का कहर
पिकप की टक्कर से साईकिल सवार की मौत, राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरौला के पास हुआ हादसा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे रफ्तार के कहर से बेकसूर नागरिकों के मरने का सिलसिला जारी है। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम भरौला मे पिकप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम प्रकाश सिंह पिता सहदेव सिंह निवासी भरौला जिला उमरिया बताया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रकाश सिंह साईकिल पर भरौला से लगवारी के लिये निकले थे, इसी दौरान सामने से आ रही पिकप क्रमांक एमपी 20 जीबी 5676 ने उन्हे ठोकर मार दी। इस घटना मे प्रकाश सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाईन चौकी पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।