किसानो को मिले 18 करोड रूपये
पीएम ने क्लिक कर जिले के 90 हजार खातों मे पहुंचाई सम्मान निधि
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 9 करोड किसानो के खातों मे 21 हजार करोड रूपये की राशि सिंगल क्लिक से हस्तांतरित की। जिनमे जिले के 90 हजार किसानो को 18 करोड रूपये प्राप्त हुए हैं। इस मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सामुदायिक भवन मे आयोजित किया गया। इसी तरह मानपुर मे आयोजन क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ।
विकास का प्रकल्प तैयार:कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि जिले मे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास तथा अधोसंरचना विकास के लिए स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रकल्प तैयार किया गया है। दूरस्थ क्षेत्र के गरीब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग उपलब्ध कराने हेतु ख्याति प्राप्त संस्थाओं को आमंत्रित करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह कृषि के क्षेत्र मे फलों की खेती तथा मूल्या वर्धित अनाजों के उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है। वहीं सिकल सेल, तपेदिक, हाथीपांव जैसी गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने हेतु विशेष प्रयास शुरू किए गए है। इन प्रयासों मे सफलता तभी मिल सकती है, जब सभी लोग जागरूक हों तथा सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर एसडीएम टीआर नाग, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पाण्डेय, सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग गजेन्द्र द्विवेदी, एसएलआर डीएस मरावी, तहसीलदार सतीश सोनी, जनप्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर, राजा तिवारी सहित बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे। मंच का संचालन डीपीसी सुशील मिश्रा ने किया।
आज 100 निर्माण कार्यो का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 फरवरी को जिले मे 96 करोड की लागत वाले 100 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास वीडियो कान्फ्रे सिंग के माध्यम से करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम इस मौके पर प्रदेश मे 16 हजार 961 करोड की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउण्ड मे राज्यपाल मंगूभाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित किया जायेगा।
मानपुर और उमरिया मे कार्यक्रम आयोजित
भोपाल के सांथ ही सभी जिलों मे विधानसभावार आयोजन भी होंगे। जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य मे स्टेडियम मानपुर मे तथा बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम सामुदायिक भवन उमरिया मे विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया जायेगा।