पंजाब विधानसभा चुनाव के आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वैसे सभी पार्टियों के प्रादेशिक नेताओं चरणजीत चन्नी, नवजोत सिद्धू, सुखबीर बादल, भगवंत मान आदि द्वारा लगातार रैलियां की जा रही हैं, जहां तक केंद्रीय नेताओं का सवाल है। उसमें सिर्फ आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब में एक के बाद एक दौरे किए जा रहे हैं।वहीं कांग्रेस की तरफ से 3 जनवरी को मोगा के नजदीक रखी गई रैली में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पहुंच रहे हैं। वहीं यूपी में ज्यादा समय बिताने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसी दिन पंजाब में रैली करने की चर्चा सुनने को मिल रही है। हालांकि भाजपा द्वारा इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह रैली होशियारपुर या फिरोजपुर के इलाकों में हो सकती है। इसके पहले सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई कैप्टन अमरिंदर सिंह व सुखदेव ढींडसा की मीटिंग के बाद भाजपा के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ सियासी गलियारों में काफी दिनों से चर्चा चल रही है, कि पीएम मोदी द्वारा पंजाबवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। पी.एम. मोदी की होने वाली रैली के दौरान कांग्रेस व दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल किया जा सकता है। इसी तरह पंजाब को चंडीगढ़ देने, कर्ज माफी, किसानों व इंडस्ट्री के लिए पैकेज देने की बात कही जा रही हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *