पंजाब पीसीसी चीफ सिद्धू का इस्तीफा नामंजूर

हाई कमान ने कहा-राज्य के नेता सुलझाएं मामला, कैबिनेट मंत्री रजिया ने छोड़ा पद

नई दिल्ली ।पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में खलबली मच गई है। इधर, बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, हाईकमान ने राज्य के नेताओं से अपने स्तर पर मामला सुलझाने को कहा है। सिद्धू के समर्थन में मंत्री रजिया सुल्ताना ने भी चन्नी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। रजिया सिद्धू के सलाहकार और पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह ही चार्ज संभाला था। पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल महासचिव योगेंद्र ढींगरा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

परगट के भी इस्तीफे की खबर, लेकिन उनका इनकार
इस बीच, खबर ये भी आई कि कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, यह खबर फ्लैश होने के बाद परगट ने अपने इस्तीफे की खबरों को नकारते हुए साफ किया कि वे पंजाब कैबिनेट में बने हुए हैं।इधर, पटियाला में नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर कांग्रेस विधायक जमा होने लगे हैं। पार्टी के वर्किंग प्रधान कुलजीत नागरा, इंद्रबीर सिंह बुलारिया, मंत्री रजिया सुल्ताना और उनके पति मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू के घर पहुंच गए हैं। मुस्तफा सिद्धू के सलाहकार हैं और सोमवार को ही उन्होंने कैप्टन पर तंज कसते हुए सिद्धू की अगुवाई में अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत पक्की बताई थी।

चन्नी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, तय करेंगे कि सिद्धू को मनाएं या नहीं
पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने बुधवार शाम को ही इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। सिद्धू के इस्तीफे से पैदा हुए हालात को लेकर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में यह भी तय होगा कि सिद्धू को मनाया जाएगा या नहीं।

सिद्धू मिस गाइडेड मिसाइल, वे पंजाब छोड़कर जाएं
मैंने पहले कहा था कि सिद्धू एक ‘मिसगाइडेड मिसाइल’ है जिसका पता नहीं कि कहां जाएगी या किसे मारेगी। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनकर पहले कैप्टन को तबाह किया फिर अपनी पार्टी कांग्रेस का सफाया कर दिया। पंजाब को बचाना है तो सिद्धू साहब से विनती है कि वह मुंबई चले जाएं।

कांग्रेस सांसद बोले- शाह से मिलने वाले एक से बढ़कर दो न हो जाएं
लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्‌टू ने कहा कि आज कांग्रेस में बड़ा अच्छा माहौल था। मंत्री कुर्सी संभाल रहे थे। कांग्रेस वर्कर भी खुश थे। यह चुनाव का वक्त है। अब किसी नाराज को कोई मनाएगा नहीं। कैप्टन की अमित शाह से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बिट्‌टू ने सिद्धू पर तंज कसा कि कहीं मुलाकात करने वाले एक की जगह 2 न हो जाएं।

अमरिंदर खेमे ने शेरो-शायरी के जरिए सिद्धू पर साधा निशाना
नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद जहां पार्टी में हड़कंप है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का खेमा उन पर निशाना साध रहा है। कैप्टन के सलाहकार रवीन ठुकराल ने मेहंदी हसन का गीत ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि जिसकी फितरत में हो डसना, वो तो डसेगा…। इसके अलावा कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पंजाबी में एक पारंपरिक गीत ट्वीट किया, जिसमें मिर्जा गालिब का जिक्र है।

इस्तीफे की वजह बने नेता-अफसर पद छोड़ें: सुखपाल खैहरा
आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सुखपाल खैहरा ने कहा कि जो भी नेता और अफसर सिद्धू के इस्तीफे की वजह हैं, वे तुरंत अपने पद छोड़ दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कांग्रेस हाईकमान और नवजोत सिद्धू के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। खैहरा ने सिद्धू से इस्तीफे पर दोबारा विचार करने के लिए कहा। खैहरा ने हाईकमान से भी मांग की कि सिद्धू के उठाए मुद्दों को प्रमुखता से लेकर उनका समाधान किया जाए।

जिसकी फितरत में हो डसना, वो तो डसेगा
सिद्धू के इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह के एडवाइजर रवीन ठुकराल ने जो ट्वीट किया, उसमें साफ तौर पर सिद्धू पर तंज कसा गया है।कांग्रेस के सीनियर लीडर मनीष तिवारी के ट्वीट में गुरमुखी में पंजाबी गीत का जिक्र है। इसमें भी सिद्धू पर ही निशाना साधा गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *