पंचायत भवन पर लटकता है ताला
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के पाली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत ओदरी मे सचिव की लापवाही के चलते ग्रामीणो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि कई दिनो से ग्राम पंचायत भवन मे ताला लगा हुआ है और लोग शासकीय एवं अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी के लिये भटक रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हर जगह ग्राम पंचायत खुलने का समय 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित है परंतु ओदरी मे कार्यालय खुलने का कोई ठिकाना नहीं है। विगत दिनो ग्राम पंचायत ओदरी के निवासियों ने इस संबंध मे जनपद पंचायत के सीईओ को शिकायत भी की पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।