उमरिया। जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी इंजीनियर पं. राम अनुग्रह द्विवेदी का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ्य थे, जिनका शहडोल के एक निजी अस्पताल मे उपचार चल रहा था। वहीं पर उन्होने अंतिम सांस ली। कल शनिवार को गृहग्राम मानपुर मे उनका अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिकों ने उन्हे अंतिम विदाई दी। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं महामंत्री ठाकुरदास सचदेव ने उनके निवास पर पहुंच कर शोकाकुल परिजनो को सात्वना दी और स्व. द्विवेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। पं. राम अनुग्रह द्विवेदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी के पिता थे। पूर्व विधायक नरेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त जिला, ब्लाक एवं मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मशांति तथा परिजनो को यह पीड़ा सहन करने का सामर्थ देने ईश्वर से प्रार्थना की है।