न्यायालय के पास खुली दारू की दुकान

मुख्य बाजार और बस्ती मे ठेका खुलने से नागरिक परेशान, जताया कड़ा विरोध
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय का प्रमुख स्थान कहे जाने वाले रीवा रोड पर शराब की दुकान खोले जाने से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। लोग इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए दुकान को तत्काल अन्यंत्र ले जाने की मांग कर रहे हैं। कुछ संस्थाओं ने इसके खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा है। उनका कहना है कि इससे इलाके मे अशांति और असुरक्षा बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि उक्त दुकान नगर पालिका परिषद की है जिसे नीलामी मे किसी फल विक्रेता द्वारा किराये पर लिया गया है। चर्चा है कि फल विक्रेता ने मां नर्मदा ट्रेडर्स डिंडौरी के ठेकेदार को 30 हजार रूपये प्रति मांह मे दुकान को किराये पर दे दिया है। बीते दिन जैसे ही दुकान खुली नागरिकों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उनका कहना है कि एक ओर तो सरकार अहाते बंद कर तथा अन्य तरीकों से शराब के सेवन को हतोत्साहित करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरह एक सावजनिक स्थान पर दुकान खोल कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
शांत क्षेत्र मे अशांति का सामान
बताया गया है कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली गई है, वह जिला एवं संत्र न्यायालय परिसर से चंद कदम दूर है। इसी वजह से इसे शांत क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके एक तरफ पेट्रोल पंप, स्टेट बैंक की मेन ब्रांच, नगर पालिका कार्यालय तो दूसरी तरफ सब्जी मण्डी और कालरी की कालोनी स्थित है। यहीं से कालरी स्कूल और कन्याशाला के बालक-बालिकायें रोजाना स्कूल जाते हैं। सब्जी की दुकानो पर भी बड़ी संख्या मे बच्चियां एवं महिलाएं बैठती हैं। इतना ही नहीं देर शाम तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसी महत्वपूर्ण और गंभीर जगह पर किस लिहाज से शराब दुकान की अनुमति दी गई, यह समझ से परे है।
खजूर मे अटका मामला
सूत्रों के मुताबिक यह शराब दुकान कई वर्ष पहले फजिल गंज के पास एक निर्जन स्थान पर शुरू की गई थी। धीरे-धीरे वहां सैकड़ों परिवार बस गये। कुछ समय बाद इस स्थान का नाम ही भट्ठी मोहल्ला पड़ गया। घनी रिहायशी बस्ती मे शराब की दुकान से रहवासियों की परेशानी बढऩे लगी तो इसे हटाने की मांग शुरू हुई। वर्षो बाद दुकान तो हटी पर इसे ऐसी जगह ले जाया गया, जो पहले से भी ज्यादा दिक्कत से भरी हुई है।
ठेकेदार ने किया निर्देशों का उल्लंघन
आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राजपत्र मे प्रावधान है कि ठेकेदार को दुकान अपनी जवाबदारी पर खोलनी होगी। इसके लिये वह आपत्तिरहित स्थल का चयन करेगा। इससे साफ है कि ठेकेदार ने गलत स्थान पर दुकान खोल कर शासन के दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया है। ऐसे मे दुकान हटाने के सांथ ही इस कृत्य के लिये ठेकेदार पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।
तत्काल हटे दुकान
नगर के अत्यंत व्यस्त तथा संवेदनशील स्थान पर शराब की दुकान खोला जाना घोर आपत्तिजनक है। इससे क्षेत्र मे आपराधिक घटनायें बढ़ेंगी, सांथ ही महिलाओं, बच्चियों तथा आम नागरिकों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन को संपूर्ण स्थिति से अवगत कराया गया है। कोई अप्रिय घटना हो, इससे पूर्व ही बिना देरी किये दुकान को हटाने की कार्यवाही की जाय।
अजय सिंह
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी, उमरिया
दिये गये कार्यवाही के निर्देश
रीवा रोड पर शराब की दुकान खुलने को लेकर नागरिकों द्वारा की गई आपत्ति प्रशासन के संज्ञान मे है। आबकारी विभाग को इस संबंध मे त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
डॉ. केडी त्रिपाठी
कलेक्टर, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *