नौरोजाबाद मे स्वच्छता की विशेष गतिविधियां जारी
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण, स्वच्छता संकल्प माह के तहत नगर मे विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इनमे सर्वजनिक स्थलों, बाग-बगीचों, गार्डन, पार्क, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों की विशेष साफ-सफाई, रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण आदि शामिल है। इसके अलावा लोगों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने मुख्य स्थानो पर वाल पेंटिंग के माध्यम से संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर ने बताया कि इस कार्य मे स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। नगर परिषद नौरोजाबाद का प्रयास है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 मे सर्वोच्च अंक प्राप्त किये जांय। इसे लक्ष्य बना कर कार्य किया जा रहा है। सीएमओ के मुताबिक शहर के प्रत्येक वार्ड मे निकाय के कर्मचारियों द्वारा स्त्रोत पर ही कचरे को पृथक करने की अपील की जा रही है। उन्होने उम्मीद जताई है कि आम नागरिकों की सहभागिता से निकाय इस बार बेहतर प्रदर्शन करने मे अवश्य सफल होगा।