उमरिया। बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह ने रेलवे से नौरोजाबाद स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का स्टापेज पूर्ववत करने की मांग की है। विधायक श्री सिंह ने मंगलवार को सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ नौरोजाबाद स्टेशन पहुच कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल प्रबंधक के नाम का ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। जिन्हें कोरोना की दूसरी लहर के बाद शुरू किया जा रहा है परंतु नौरोजाबाद मे ट्रेनों का स्टापेज नहीं दिया जा रहा है। जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत: यहां पूर्व में रुकने वाली सभी ट्रेनों का स्टापेज तत्काल दिया जाय।
नौरोजाबाद मे ट्रेनों के स्टापेज को लेकर विधायक ने सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements