नौकरी दिलाने का दे रहे झांसा

स्वास्थ्य विभाग मे निकली भर्ती के आवेदकों को आ रहे कॉल, मांगा जा रहा पैसा
बांधवभूमि, उमरिया
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स नियंत्रण समिति के अंतर्गत 4 पदों के लिये निकाली गई भर्तियों को लेकर जिले मे ठगराज सक्रिय हो गये हैं। जिनके द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर आवेदकों से पैसा मांगा जा रहा है। कई युवाओं ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हे लगातार इस संबंध मे फोन आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि यदि वे पैसा दें तो उनका फार्म सेलेक्ट करा कर नियुक्ति पत्र दिला दिया जायेगा। इसके लिये बाकायदा बैंक का खाता नंबर भी दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स नियंत्रण समिति के तहत परामर्शदाता के 2 तथा लैब टेक्नीशियन के 2 पदों हेतु राज्य स्तर से वैकेन्सी निकाली गई थी। बताया जाता है कि इनमे से 1 परामर्शदाता तथा 1 लैब टेक्नीशिन जिला चिकित्सालय वहीं 1 परामर्शदाता व 1 लैब टेक्नीशिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर पाली मे पदस्थ किया जाना हैं। 4 पदों मे से 2 पद अनुसूचित जन जाति के लिये आरक्षित हैं, शेष दो पद अनारक्षित हैं।
यह हुई प्रक्रिया
सूत्रों के मुताबिक इन चार पदों के लिये दिसंबर 2021 मे वैकेन्सी निकाली गई थी। समिति द्वारा की गई छटनी के बाद परामर्श दाता के 31 तथा लैब टेक्नीशियन के 19 आवेदन पात्र पाये गये। अपात्र आवेदकों की सूची सीएमएचओ कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई। सांथ ही 31 जनवरी 2022 को उन्हे इस संबंध मे अपनी दावा-आपत्तियां सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करने हेतु विभिन्न माध्यमो से सूचित किया गया। जिसके बाद प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण कर दिया गया।
19 को परीक्षा और साक्षात्कार
विभागीय अधिकारियों ने बताया है कि समिति के निर्णयानुसार पात्र पाये गये आवेदकों की लिखित परीक्षा आगामी 19 फरवरी 2022 को 11 बजे से शासकीय महाविद्यालय उमरिया मे आयोजित की जायेगी। इसी दौरान पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसके बाद कलेक्ट्रेट मे उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जायेगा।
अपात्रों को भी दे रहे लालच
समझा जाता है कि जिले मे व्याप्त बेरोजगारी और युवाओं की मजबूरी का फायदा उठा कर बदमाशों ने पहले सीएमएचओ के सूचना पटल पर अंकित पात्र व अपात्रों के नाम और नंबरों का जुगाड़ किया फिर उन्हे फोन कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का कारोबार शुरू कर दिया। बताया गया है कि ठगराजों द्वारा बैंक खाता नं. 848310110008360 मे राशि डालने को कहा जा रहा है। जबकि अपात्रों का मामला खत्म हो चुका है और उन्हे नौकरी मिलने का सवाल ही नहीं है।
जाल मे न फंसें आवेदक
विभाग मे परामर्श दाता एवं लैब टेक्नीशियनो के पदों हेतु भर्ती की प्रक्रिया जारी है। कतिपय तत्वों द्वारा कुछ आवेदकों से फोन पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगने की शिकायतें सामने आ रही हैं। ऐसे लोगों के जाल मे न फसें। इस संबंध मे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये कार्यालय मे संपर्क करें।
डॉ. आरके मेहरा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *