नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार रोजगार के लिहाज से बेहद हानिकारक है, क्योंकि वह लोगों को नौकरियां देने की जगह छीनने में लगी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कारोबार में केवल अपने मित्रों का ही ध्यान रखते हैं। उनकी अदूरदर्शी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था संकट में आ गई है। देश में हर साल बढ़ रहे युवाओं को नौकरी देने में केंद्र सरकार की दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी’ (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी। गौरतलब है कि सीएमआईई की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि गत अगस्त महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों से करीब 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं। इसी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए राहुल गांधी ने यह बात कही।
नौकरियां देने नहीं, छीनने के लिए जानी जाती है केंद्र सरकार : राहुल
Advertisements
Advertisements
waywir 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=undercov.Kleuterkutje-Pthc-Daughter-Mother-Pedo-Momzip