नेेशनल लोक अदालत का आयोजन आज

नेेशनल लोक अदालत का आयोजन आज
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे आज 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उमरिया न्यायालय के अलावा बिरसिंहपुर एवं मानपुर मे भी लोक अदालत का आयोजन होगा। इसके लिए 11 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिला न्यायालय मे इसका शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे से किया जायेगा। श्री कश्यप ने बताया कि जिला न्यायालय उमरिया के अंतर्गत कुल 10317 प्रकरण लंबित हैं, जिसमे 1919 सिविल एवं 8398 आपराधिक प्रकृति के है। प्रकरणों मे 914 समझौता योग्य होने से नेशनल लोक अदालत मे रेफर किए गए है। इसके साथ ही प्रि-लिटिगेशन स्तर पर विद्युत विभाग के 650, बैंक के 710, नगरपालिका अंतर्गत जलकर के 198 एवं सम्पतिकर के 1048 प्रकरण नेशनल लोक अदालत हेतु रेफर किए गए है। विद्युत विभाग एवं जलकर के मामलों मे नियमानुसार अधिभार मे छूट भी जाएगी। उन्होने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सम्मानित सदस्यों तथा नागरिकों से नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को समझौते के आधार पर निराकृत कराने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *