नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर को
उमरिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सनत कुमार कश्यप ने बताया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर को किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक, सविल, श्रम, मोटर दुर्घटना, कुटुम्ब न्यायालय के लंबित तथा प्रीलिटिगेशन समझौता योग्य प्रकरण जिसमें बैंक रिकवरी के प्रकरण नगर पालिका अंतर्गत संपत्ति कर, जल कर एवं विद्युत विभाग के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमरिया ने अधिवक्ताओ एवं आम जन से अपील की है कि लोक अदालत मे ज्यादा से ज्यादा प्रकरण आपसी सुलह समझौता के माध्यम से निपटारे कराए जाए एवं नेशनल लोक अदालत का फायदा उठाये।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर को
Advertisements
Advertisements
Oh my goodness! Incredible report dude! Many thanks, Having said that I am possessing difficulties along with your RSS. I don’t recognize the reason why I’m able to’t subscribe to it. Is there any person obtaining the same RSS difficulties? Anyone that knows the answer will you kindly reply? Thanks!!
“Greetings! Really valuable advice in this information! It’s the minor adjustments which make the most important alterations. Lots of thanks for sharing!”