बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं मप्र विधानसभा मे नेताप्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह आगामी 14 मई को उमरिया प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉ. सिंह इंदौर-बिलासपुर द्वारा भोपाल से चल कर 14 मई को प्रात: 8.21 बजे उमरिया पहुंचेंगे। वे 10 बजे उमरिया से मानपुर के लिये रवाना होंगे, और मानपुर मे 11 बजे से कांग्रेस ब्लाक, मण्डल, सेक्टर व बूथ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। नेता प्रतिपक्ष पूर्वान्ह 2 बजे से उमरिया मे बांधवगढ़ विस क्षेत्र के ब्लाक, मण्डल, सेक्टर व बूथ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। सायं 4 बजे नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन तथा नगरीय क्षेत्र मे होने वाले विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम मे शिरकत करने के उपरांत डॉ. गोविन्द सिंह सड़क मार्ग से शहडोल प्रस्थान करेंगे।
नेताप्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का जिला प्रवास 14 को
Advertisements
Advertisements