नेता वही जो बूथ जिताए
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक्र
बांधवभूमि, उमरिया
असली नेता वही है जो पार्टी को अपना बूथ जिताता है। ऐसा तभी हो सकता है, जब उसके पास जनाधार हो। बातें करने का समय गया, अब काम करने की जरूरत है। कांग्रेस निष्ठावान और कर्मठ लोगों को चिन्हित कर रही है, जिन्हे पद और जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उक्ताशय के उद्गार मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने सामुदायिक भवन उमरिया मे बूथ जोड़ो-यूथ जोड़ो कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। डॉ. भूरिया ने कहा कि युवा कांग्रेस का लक्ष्य पूरे प्रदेश के सभी बूथों पर 5-5 नेताओं की फौज खड़ा करना है।
भाजपा से उब चुकी जनता
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज देश मे एक तरफ भाजपा और आरएसएस है, जो अपनी सल्तनत बचाने की लड़ाई लड़ रही है, क्योंकि सत्ता उसके लिये पैसा बनाने का जरिया है। दूसरी ओर कांग्रेस है, जिसका संघर्ष देश का भविष्य और लोकतंत्र की रक्षा के लिये हैं। उन्होने कहा कि भाजपा हमारी हिम्मत को कम करके आंक रही है। महात्मा गांधी और पं. जवाहर लाल नेहरू जैसे सैकड़ों नेताओं की जिंदगी अंग्रेजो का विरोध करने और जेल मे बीत गई। डॉ. भूरिया ने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से ऊब चुकी है। पार्टी इस बार 150 से ज्यादा सीटें जीत कर प्रदेश मे सरकार बनायेगी।
मुद्दों को भटकाने रचे जा रहे स्वांग: अजय सिंह
मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि देश इस समय मंहगाई, बेरोजगारी और सीमाओं पर चीनी कब्जे जैसी भीषण समस्याओं से जूझ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक-एक कर देश के उद्योग और संसथान अपने कार्पोरेट मित्रों को बेंचते जा रहे हैं। सरकारी नौकरियां खत्म हो चुकी हैं, युवा रोजगार के लिये भटक रहे हैं। बेतहाशा जीएसटी थोपे जाने के कारण जनता की क्रयशक्ति घटती जा रही है, जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ा है। ऐसी ज्वलंत समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिये भाजपा आये दिन नये-नये स्वांग रच रही है। असहमति आवाज को दबाने की जिम्मेदारी ईडी और सीबीआई को सौंपी गई है। ऐसे मे युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वे सगठन को सशक्त करें ताकि देश को फांसीवादी ताकतों के चंगुल से मुक्त कराया जा सके।
केन्द्र और राज्य सरकारों पर करारे प्रहार
कार्यक्रम को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश संगठन प्रभारी अखिलेश यादव, सहप्रभारी श्रीमती पराग शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू), करण सिंह, विक्रम सिंह, विजय कोल, राजीव सिंह आदि ने संबोधित करते हुए केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर करारे प्रहार किये। मंच का संचालन शिशुपाल यादव ने किया। इस अवसर पर ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गौंटिया, संतोष सिंह, सावित्री सिंह, धु्रव सिंह, एरास खान, निरंजन प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सोनी, संजय पाण्डेय, रामायणवती कोल, नासिर अंसारी, इंजी. दीपक सोनी, अवधेश राय, अयाज खान, दिशांक प्रताप सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, मयंक सिंह, पीएन राव, उमेश कोल, मो. आजाद सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
अपने प्रथम प्रवास पर पहुंचे मप्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया का जिले मे अभूतपूर्व स्वागत किया गया। पाली मे ब्लाक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह तथा नौरोजाबाद मे ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व मे कांग्रेसजनो ने उनकी आगवानी की। वहीं करकेली, अमहा, चपहा कालरी, खलेसर नाका तथा गांधी चौक मे प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन हुआ। इस दौरान हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
नेता वही जो बूथ जिताए
Advertisements
Advertisements
Appreciate it for helping out, good information. “The four stages of man are infancy, childhood, adolescence, and obsolescence.” by Bruce Barton.
obviously like your web-site but you have to check the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to tell the truth nevertheless I will certainly come back again.
This is a topic close to my heart cheers, where are your contact details though?
It is perfect time to make some plans for the future and it’s time to be happy. I have read this post and if I could I desire to suggest you few interesting things or suggestions. Perhaps you can write next articles referring to this article. I wish to read even more things about it!
I conceive this internet site holds some very fantastic information for everyone. “Variety is the soul of pleasure.” by Aphra Behn.
Hello! I just would like to give a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.