पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। युवक का नाम अंकित मिश्रा है। अंकित ने वॉट्सएप पर नीतीश को जान से मारने की धमकी का मैसेज किया था। पुलिस ने अंकित को सूरत के लस्करा से गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने गूगल से मुख्यमंत्री के ऑफिस का नंबर सर्च किया था और वाट्सएप पर धमकी दी थी। बिहार पुलिस ने गुजरात क्राइम ब्रांच की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पटना के सचिवालय थाने की पुलिस सूरत से आरोपी को लेकर पटना आएगी। यहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। अभी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक ने नीतीश कुमार को धमकी क्यों दी और वहां कहां का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कुछ दिन पहले आरोपी अंकित ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिस का नंबर गूगल से सर्च किया था। बिहार पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मामला दर्ज किया। इसके बाद मैसेज करने वाले की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में की। पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन सूरत में मिली।
नीतिश कुमार को बम से उड़ने वाला शख्स सूरत से गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements