नीति विश्लेषण उपाध्यक्ष ने किया स्टाल का अवलोकन

नीति विश्लेषण उपाध्यक्ष ने किया स्टाल का अवलोकन
उमरिया। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी ने स्व सहायता समूहों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर तथा तामान्नारा मे आजीविका मिशन के तहत समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद का अवलोकन किया। कलेक्ट्रेट परिसर मे समूहों द्वारा तैयार उत्पाद महुआ लड्डू, कोदो कुटकी, गौ कॉस्ट उत्पाद, बांस से निर्मित राखी और मिट्टी के बर्तन, घरेलू साज सजावट आदि का स्टॉल पर अवलोकन किया। सदस्यों ने बताया कि मिशन एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण से लेकर उत्पाद तैयार करनें एवं आर्थिक गतिविधियो से जोडऩे मे मदद की है। समूह के सदस्यों को रोजगार मिलने से आय बढ़ी है। आर्थिक एवं सामाजिक जीवन में परिर्वतन आया है। बच्चे प्राइवेट स्कूल मे पढ़ रहे है, परिवार एवं ग्राम विकास मे सक्रिय भागीदारी बढ़ी है। इस अवसर पर बैंक सखी, बीसी सखी द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आजीविका मिशन से समूह के सदस्यों मे आये बदलाव और लखपती क्लब के बारे मे सदस्यों द्वारा जानकारी दी गई। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि जिला इकाई टीम, करकेली टीम और समूह की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी दीदी ने कम समय मे अथक प्रयास करके भ्रमण को सफ ल बनाया इसके लिए सभी बधाई के पात्र है और भविष्य मे इसी तरह कार्यक्रमो को सफ ल बनाने मे पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, आयोग के सदस्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, जिला परियोजना समन्वयक, ग्रामीण आजीविका परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, प्रबंधक कामना त्रिपाठी, माधुरी शुक्ला, तृप्ती गर्ग, अखिलेश सिंह, शिवानंद पाण्डेय उपस्थित रहे। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी ने आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। केंद्र की साफ -सफाई एवं संचालन की सराहना की। कलेक्टर ने एस एचजी की महिलाओं एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

आयुक्त ने की वीडियो कान्फ्रेसिंग से मुख्यमंत्री समीक्षा के बिन्दुओं की समीक्षा
उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे 23 अगस्त को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक के बिन्दुओ की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होने एक जिला एक उत्पाद, कोविड बाल सेवा योजना, जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में आक्सीजन प्लांट लगाने की स्थिति, सोशल मीडिया प्रबंधन, जल जीवन मिशन, मछुआ तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा की। व्हीसी मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, खनिज, पुलिस खाद्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

वनाधिकार के लंबित प्रकरणों की एसडीएम ने की पंचायतवार समीक्षा
उमरिया। एसडीएम बांधवगढ नीरज खरें ने अनुभाग के विभिन्न ग्राम पंचायतो मे वन अधिकार के तहत लंबित दावो की प्रकरणवार समीक्षा की तथा उनके निराकरण के संबध मे मार्गदर्शन दिया। उन्होने संबंधित अमलो को एक सप्ताह के भीतर सभी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए अन्यथा निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे तहसीलदार दिलीप सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, संध्या रावत, आशीष चर्तुवेदी, भीमसेन पटेल, प्रभारी सहायक आयुक्त उदयभान सिंह, मण्डल संयोजक श्रवण चर्तुवेदी, प्रियंक अग्रवाल सहित ग्राम पंचायत रोजगार सहायक एवं फ ारेस्ट गार्ड उपस्थित रहे।

24 घंटे मे 12.5 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे बीते 24 घंटे मे 12.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें बांधवगढ मे 16.8 मिमी, मानपुर मे 18.8 मिमी, पाली मे 1.8 मिमी वर्षा शामिल है। आज दिनांक तक 638.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें बांधवगढ मे 609.6मिमी, मानपुर मे 695.9मिमी तथा पाली मे 609.6 मिमी वर्षा शामिल है। गत वर्ष इसी अवधि तक 811.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ मे 995.7 मिमी, मानपुर मे 678.7 मिमी तथा पाली मे 761.4 मिमी वर्षा शामिल हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *