निस्पृह योगी और चिरंजीवी तपस्वी थे जामदग्न्य

मानपुर मे मनाया गया भगवान परशुराम का अवतरण दिवस, निकली शोभायात्रा
बांधवभूमि, मानपुर
भगवान परशुराम ने मानव जाति को शांति और प्रेम का संदेश दिया था। उन्होने पृथ्वी से आतंक और अन्याय को समाप्त कर धर्म की स्थापना की। वे निस्पृह योगी, चिरंजीवी तपस्वी, कठिनतम, निर्विकार पुरूषार्थी और अपराजेय योद्धा थे। उक्त आशय के उद्गार सुप्रसिद्ध चिंतक, कवि, लेखक और शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने मानपुर मे आयोजित भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कमिश्नर श्री शर्मा ने भगवान परशुराम जयंती पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज समाज को भृगुकुल नंदन के जीवन चरित्र और उनकी महिमा को जानने की जरूरत है। यह केवल अध्ययन और अनुभव से ही संभव है।
सद्मार्ग की ओर ले जाते महापुरूषो के विचार:कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने कहा कि महापुरूषों के विचार समाज को सद्मार्ग की ओर ले जाते हैं। उन्होने युवाओं को कुरीतियों और व्यसन से दूर रह कर शिक्षा के जरिये श्रेष्ठ नागरिक बनने की सीख दी और कहा कि ज्ञान अक्षय है, इस भावना को अपने जीवन मे उतार कर आगे बढ़ें। इससे पूर्व नगर के स्कूल ग्राउण्ड मे पूजा-अर्चना के उपरांत भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मे इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी, पं. रामकिशोर चतुर्वेदी, पं.ओपी द्विवदी, पं. मिथलेश मिश्रा, पं. दिलीप पाण्डेय, पं. राजेश शर्मा, शारदा गौतम, पं. चंद्रकांत दुबे, पं. रामाभिलाष त्रिपाठी, अरूण त्रिपाठी, रविशंकर तिवारी, राहुल अग्निहोत्री, सुमित गौतम, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, अरूण चतुर्वेदी, सुशील गौतम, कैलाश द्विवेदी, अशोक द्विवेदी, अमर राम शुक्ला सहित जिले भर के विप्रजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *