मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के मार्गदर्शन मे पुलिस ने जिले मे संकल्प योजना शुरू की है। जिसके तहत कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण आर्थिक तकलीफ झेल रहे निसहाय और गरीबों को निशुल्क राशन और खाद्य सामग्री प्रदाय की जा रही है। इसी तारतम्य मे गत दिवस मानपुर के लंका टोला, नामदेव मोहल्ला, ग्राम बरबसपुर, ताला, बल्होड़, चेचरिया, दमना, गोवर्दे, बिजौरी के 16 गरीब बुजुर्गों को राशन उपलब्ध करवाया गया।राशन के पैकेट मे चावल, दाल, सोयाबीन की बरी, तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची पावडर, धनिया पावडर, साबुन आदि उपलब्ध कराया गया है। इस पुनीत कार्य मे स्टेनो देवा माने, थाना प्रभारी मानपुर एमएल वर्मा, उप निरीक्षक भूपेंद्र पन्त की अहम भूमिका रही।
निसहायों को मुफ्त राशन बांट रही पुलिस
Advertisements
Advertisements