बांधवभूमि, उमरिया
राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम एनपीसीबी के अंतर्गत दो दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर दृष्टि आई केयर एवं ऑप्टिकल पुराना बस स्टैंड उमरिया मे आगामी 20 एवं 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर मे जबलपुर मेडिकल कालेज से प्रशिक्षित दृष्टि दोष विशेषज्ञ डॉ. हरीश प्रजापति एवं देवजी नेत्रालय जबलपुर के संचालक डॉ. पवन स्थापक द्वारा मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच कर परामर्श दिया जायेगा। मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का ऑपरेशन देवजी नेत्रालय जबलपुर मे पूर्णत: निशुल्क किया जायेगा। सांथ ही उन्हे जबलपुर ले जाने, वापस लाने, खाने के सांथ रहने की उत्तम व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए डॉ. हरीश प्रजापति ने बताया कि आंखों की कोई भी बीमारी, जैसे आंख का लाल होना, पानी आना, दूर एवं पास कम दिखाई देना, चश्मे का नंबर, मोतियाबिंद, कांचियाबिंद, नखूना, अकसूर, रेटिना की समस्या वाले सभी मरीज अपने आधार और आयुष्मान कार्ड की फोटो कापी लाकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 20 एवं 21 दिसंबर को
Advertisements
Advertisements