निशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन आज
उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा ने बताया कि निशुल्क कैसर शिविर का आयोजन आज 2 मार्च से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 2 मार्च जिला चिकित्सालय उमरिया , 3 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर तथा 4 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली मे कैंसर शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर मे डा भास्कर सिंह कैंसर रोग विशेषज्ञ के द्वारा बोकार्ड हास्प्टिल नागपुर के द्वारा कैंसर के उपचाररत एवं कैंसर के लक्षण वाले संभावित मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर, पाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली से कहा है कि आपके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्य कर्ताओं को निर्देशित कर शिविरों मे कैंसर से पीडि़त एवं संभावित मरीज अपने साथ सूचीबद्ध कर परीक्षण कराएं साथ ही प्रत्येक मरीज के उपचार स्वास्थ्य संबंधी पर्चे, जांच रिपोर्ट, दवाईयां, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आदि अनिवार्य रूप से साथ मे लेकर आने हेतु निर्देशित किया जाना सुनिश्चित करे।
निशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन आज
Advertisements
Advertisements