शहडोल/सोनू खान। उड़ीशा के बरगढ़ जिले के भटली से प्रारंभ होकर निशान पदयात्रा रविवार को शहडोल पहुंची, जहां रात्रि विश्राम कर आज सुबह शहर के गांधी चौक से पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा में निक्की दीदी ने ध्वज रख कर रवाना हुई । खाटूश्यामजी के लिए रवाना हुई यह निशान पद यात्रा लगभग 1500 किलोमीटर का सफर तय कर खाटूश्याजी के दरबार में निशान ध्वज को अर्पित करगी। श्याम सखा परिवार की निशान पदयात्रा की रवानगी के दौरान शहर श्याम धणी के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस दौरान पदयात्रा में श्रद्धालु बैंड-बाजे की धुनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। पदयात्रा में शहर के कई श्रद्धालुओं ने पदयात्रा में भाग लेने पहुंचे, वहीं निशान पदयात्रियों का स्वागत नगर के नथमल पेट्रोल पंप में माला पहनाकर, पुष्पवर्षा के साथ पदयात्रा और निशान धारी निक्की दीदी का जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि पदयात्रा का शहडोल में स्वागत पश्चात भक्तों ने पदयात्रा में शामिल होकर शहर से उमरिया जिले के घुनघुटी तक साथ मे शामिल रहे जहाँ पदयात्रा रुकी और सुबह होते ही फिर पदयात्रा अपने गंतव्य के लिए प्रारंभ हो जाएगी। पदयात्रा भटली से चल कर दो राज्यों की सीमा को पार करते होते हुए कई दिनों की यात्रा के बाद खाटू धाम को पहुंचेगी, जहां एक दिन के विश्राम के बाद बाबा के शिखर बंद पर निशान चढाया जाएगा जिसके साथ ही यात्रा का समापन किया जाएगा।
17 पाड़ा एवं 1 नग भैंस बरामद, 5 युवक गिरफ्तार
शहडोल । थाना सीधी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम कुशमी के जंगल में भैंस व पड़ा को कटने के लिए कानपुर पैदल-पैदल ले जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर सीधी पुलिस द्वारा तत्काल कायर्वाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पहुंचे जहां पांच व्यक्ति उक्त पाड़ा व भैंस को क्रूरता पूवर्क ले जा रहे थे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम . ओमप्रकाश चमर्कार उम्र 34 वषर् निवासी लफदा, पप्पू रैदास उम्र 35 वषर् निवासी चंदौरा,. बिहारी रैदास उम्र 35 वषर् निवासी जैतपुर, . राजू रैदास उम्र 35 वषर् निवासी एवं . लाला यादव उम्र 40 वषर् निवासी रेवसापोड़ी के रहने वाले बताएं। उक्त पाड़ा के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपियों ने कोई दस्तावेज पेश नही किया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से 17 नग पाड़ा एवं 01 नग भैंस को जप्त कर सुरक्षाथर् रखवाया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Advertisements
Advertisements