निर्विरोध निर्वाचित सरपंच-पंच को दिया प्रमाण पत्र
उमरिया। करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत सरपंच एवं पंच पद हेतु निर्विरोध निर्वाचन के प्रमाण पत्र रिटर्निग अधिकारी जनपद पंचायत करकेली पंकज नयन तिवारी तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी आशीष चतुर्वेदी द्वारा वितरित किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्विरोध निर्वाचित पंच एवं सरपंचों को संबंधित रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफिसर द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रारूप- 24 का वितरण किया गया।