उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्रों मे एक साथ निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षित पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किया गया है। जारी कार्यक्रम मे एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रारूप का प्रकाशन 25 नवंबर को किया जा चुका है। दावे आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। जिले के विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ-89 एवं मानपुर-90 के समस्त मतदान केंन्द्रों मे विशेष कैंप आयोजित करने की तिथि 12 दिसंबर, 13 दिसंबर, 19 दिसंबर एवं 20 दिसंबर 2020, प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 तक, तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षित पुनरीक्षण अर्हता 1 जनवरी 2021 उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार होगा। 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा तथा अन्य नागरिकों को वोटर लिस्ट मे नाम जुडवाने के लिए फ फार्म 6 भरना होगा। जिनके नाम पूर्व से ही मतदाता सूची मे है तथा उनका मतदान केन्द्र या विधानसभा, जिला इत्यादि बदल गया हो, वे भी नवीन स्थल पर नाम जुडवाने की कार्यवाही कर सकते है। पुराने स्थान से नाम हटाने हेतु फर्म 7 भरना होगा। निर्वाचन नामावलियों की प्रविष्टियों मे संशोधन या सुधार के लिए फार्म 8 तथा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर पते मे परिवर्तन होने पर फ ार्म 8ए भरना होगा।
निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 हेतु विशेष कैंप का आयोजन
Advertisements
Advertisements